25 June 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ The Bureau of Indian Standards has introduced two new standards IS-18 59 0 and IS-18 60 6 to enhance the safety of electric vehicles.
‘भारतीय मानक ब्यूरो’ ने विद्युत वाहनों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए दो नए मानक आई.एस-18 59 0 और आई.एस-18 60 6 लागू किए हैं।
➼ Indian Air Force exercise ‘Tarang Shakti’will be held in Jodhpur in the first week of August.
भारतीय वायु सेना के युद्धाभ्यास ‘तरंग शक्ति’ का आयोजन अगस्त के पहले सप्ताह में जोधपुर में आयोजित किया जाएगा।
➼ ISRO has achieved success in the landing experiment of Reusable Launch Vehicle (RLV) ‘ Pushpak’ for the third consecutive time.
इसरो ने लगातार तीसरी बार रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल (आरएलवी) ‘पुष्पक’ की लैंडिंग एक्सपेरिमेंट में सफलता हासिल की है।
➼ The Military College of Telecommunication Engineering and the Society for Applied Microwave Electronics Engineering and Research (SAMEER) have signed a Memorandum of Understanding for cooperation in wireless technology for the Indian Army.
मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और ‘सोसाइटी फॉर एप्लाइड माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च’ (समीर) ने भारतीय सेना के लिए वायरलेस तकनीक में सहयोग के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
➼ The first session of the ’18th Lok Sabha’will start from today (Monday) and will run till July 3.
‘18वीं लोकसभा’ का पहला सत्र आज यानी (सोमवार) से, 3 जुलाई तक चलेगा।
➼ Four officers of the ‘Armed Forces Medical Services’ have won a record 32 medals at the 43rd World Medical and Health Games held in St Tropez, France.
‘सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा’ के चार अधिकारियों ने फ्रांस के सेंट ट्रोपेज़ में आयोजित 43वें विश्व चिकित्सा और स्वास्थ्य खेलों में रिकॉर्ड 32 मेडल जीते हैं।
➼ Afghanistan defeated Australia by 21 runs in the ICC T-20 Cricket World Cup Super Eight match.
आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्वकप सुपर आठ मुकाबले में अफगानिस्तान ने ‘ऑस्ट्रेलिया’ को 21 रनों से हराया है।
➼ The exciting match between Germany and Switzerland in Euro Cup 2024 ended in a 1-1 draw.
यूरो कप-2024 में जर्मनी और ‘स्विट्जरलैंड’ के बीच रोमांचक मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा।
➼ ‘ e-Medical Visa Facility’ has started between India and Bangladesh .
भारत और बांग्लादेश के बीच ‘ई-मेडिकल वीजा सुविधा’ शुरू हुई है।
➼ Senior TDP MLA ‘ Ayyanna Patrudu Chintakayala’ has become the third Speaker of Andhra Pradesh Legislative Assembly.
टीडीपी के वरिष्ठ विधायक ‘अय्यना पत्रुडु चिंताकयाला’आंध्र प्रदेश विधानसभा के तीसरे अध्यक्ष बने हैं।