🤟 सुबह की शुरुआत current affairs के साथ🤟

हर वर्ष 4 जुलाई को अमेरिका अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है।

ऑस्ट्रेलिया ने विदेशी छात्रों के लिए विद्यार्थी वीजा शुल्क 710 डॉलर से बढ़ाकर 1600 डॉलर किया है।

भारतीय सेना की टुकड़ी, भारत-थाईलैंड संयुक्त सैन्य ‘अभ्यास मैत्री के 13वें संस्करण में हिस्सा लेने थाईलैंड पहुंची है।

हंगरी ने अगले छह महीनों के लिए यूरोपीय संघ परिषद की अध्यक्षता ग्रहण की है।

एयर इंडिया के द्वारा दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा फ्लाइंग स्कूल अमरावती में स्थापित किया जाएगा।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने एनटीआर भरोसा पेंशन योजना शुरू की है।

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के 77वें एडिशन में करियर अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

लॉस एंजिलिस में इंडियन फिल्म फेस्टिवल में गर्ल्स विल बी गर्ल्स को ग्रैंड जूरी अवॉर्ड मिला है।

सिंगापुर FIDE विश्व चैंपियनशिप 2024 मैच की मेजबानी करेगा।

जापान ने नए बैंक नोटों में होलोग्राफिक तकनीक का इस्तेमाल शुरू किया है।

पसंद आये तो #LIKE जरूर करें

#daily_current_affairs
#current_affairs
#today_current_affairs

By admin

Leave a Reply

Discover more from Trueinfo20

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading