🤟 सुबह की शुरुआत current affairs के साथ 🤟
भारत ने 17 साल बाद एक बार फ़िर से T20 क्रिकेट वर्ल्डकप जीतकर इतिहास रच दिया है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अंतराष्ट्रीय T 20 क्रिकेट से सन्यास ले लिया है।
हर साल दुनियाभर में 30 जून को विश्व क्षुद्रग्रह दिवस मनाया जाता है।
भारत ने संयुक्त राष्ट्र में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए 11 लाख 60 हजार डॉलर का योगदान दिया है।
दूरसंचार मोबाइल नम्बर पोर्टेबिलटी नौवां संशोधन विनियमन 2024 पहली जुलाई से लागू होगा।
भारत, अमरीका और चीन के बाद तीसरा सबसे बडा घरेलू विमानन बाजार बन गया है।
वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी विक्रम मिस्री को अगले विदेश सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2025 तक बगहा शहर को राजस्व जिला बनाने की घोषणा की है।
जयपुर मिलिट्री स्टेशन भारत का प्लास्टिक वेस्ट रोड वाला दूसरा मिलिट्री स्टेशन बना है।
दिल्ली में 30 जून से सात जुलाई तक डॉक्टर्स वीक मनाया जाएगा।
पसंद आये तो #LIKE जरूर करें❤
#daily_current_affairs
#today_current_affairs
#current_affairs